न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_901.html
जौनपुर। सिकरारा थाना में न्यायालय के आदेश पर युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने केराकत थाना क्षेत्र के कनुवानी गांव निवासी राहुल सिंह पर आरोप लगाया कि सात सितम्बर 2016 को मेरी बेटी बाजार गई थी। बाजार से ही उस युवक ने मेरी बेटी को जबरन उठाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म कर शाम को घर के पास छोड़ दिया। थाने पर सुनवाई न होने पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के सिविल जज के आदेश पर रविवार को युवक पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं का मुकदमा दर्ज हुआ।