25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर 2 अक्टूबर से
https://www.shirazehind.com/2017/09/25-2.html
जौनपुर।
25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 2 से 26 अक्टूबर तक
चलेगा जो नगर के सिपाह के पास स्थित एक होटल के मैदान पर होगा।
शिविर प्रत्येक दिन प्रातः 5 से 7 बजे तक तथा सायं 5 से 7 बजे तक चलेगा। इस
आशय की जानकारी देते हुये योग गुरू अचल हरीमूर्ति ने बताया कि उक्त आयोजन
युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि योग
समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में होगा। उन्होंने
नगरवासियों से डायबिटिज, कोलेस्ट्राल, ब्लड प्रेशर, हृदय, अनिद्रा, गैस
एसिडिटी, मोटापा जैसी समस्याओं के समाधान हेतु अधिक से अधिक संख्या में
पहुंचकर लाभ उठाने की अपील किया है।