जेब्रा के सामूहिक विवाह का अधिवक्ता संघ का मिला समर्थन
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_135.html
जौनपुर।
सामाजिक संस्था जेब्रा द्वारा आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित सामूहिक विवाह
के समर्थन में अब दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ भी आ गया। प्रेस को जारी
विज्ञप्ति के माध्यम से संघ ने कहा कि फिजुल खर्ची से बचने व बचाने के लिये
जेब्रा द्वारा यह महा आयोजन बराबर होता रहता है। ऐसे शुभ कार्य के लिये
सभी को आगे आना चाहिये। संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह व मंत्री अनिल
सिंह कप्तान ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्थाध्यक्ष संजय सेठ द्वारा इस
पुनीत कार्य के लिये संघ समस्त अधिवक्ता समाज द्वारा सहयोग करने की अपील
करता है। साथ ही संघ ने अन्य लोगों से सहयोग के लिये आगे आने का आह्वान
किया है।