छात्रवृत्ति आवेदन की अन्तिम तिथि 30 तक

जौनपुर । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद में स्थित समस्त मदरसों,शिक्षण संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन हेतु तिथि निर्धारित कर दी गयी है। जिन छात्रध्छात्राओं का विगत वर्ष का परीक्षा फल 50 प्रतिशत से अधिक हो। छात्रवृत्ति हेतु छात्रध्छात्राओं के अभिभावकों की वार्षिक आय प्री मैट्रिक में रू0 1,00,000 पोस्ट मैट्रिक में रू0 2,00,000 तथा मेरिट कम मीन्स में रू0 2,50,000 से अधिक न हो। ऐसे आवेदक छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत फ्रेस विद्यार्थियों हेतु 30 सितम्बर तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन किये जाने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। भारत सरकार की बेवसाईट में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर उपलब्ध साॅफटवेयर में दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयावधि में जनपद में संचालित शिक्षण संस्थाओं एवं उसमें अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं द्वारा उपरोक्तानुसार निर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। अनुदानित एवं आधुनिकीकरण योजना से संचालित मदरसों को बताया  है कि यदि उनके द्वारा उक्त योजनान्तर्गत यदि दो दिवस में अपेक्षित प्रगति नहीं लायी जाती है तो उनके मदरसे के वेतन,मानदेय पर रोक लगा दी जायेगी। प्रत्येक छात्रध्छात्रा केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आधार नम्बर एवं बंैक का डिटेल अवश्य अंकित करें। 

Related

news 1063526567897500802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item