किसानों में खुशहाली लाना चाहती है सरकार

जौनपुर ।विकासखण्ड केराकत के सभागार में बुधवार को पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी, कार्यशाला का समापन क्षेत्रीय विधायक दिनेश चैधरी ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यशाला में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।  मुख्य अतिथि ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि गांव के सबसे गरीब व्यक्ति की आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति करके उसको भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ना। उन्हीं से प्रेरणा लेकर भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार गरीबों, किसानों, शोषितों के हक अधिकार एवं सम्मान के लिए सदैव शचेष्ट एवं तत्पर है। किसानों के विकास के लिए सरकार विशेष पहल की है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, ऋण मोचन योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना के माध्यम से किसानों को तकनीकी खेती से प्रशिक्षित कर किसानों की आमदनी दूनी करके उनके चेहरे पर खुशहाली लायी जायेगी। गन्ना निरीक्षक डाॅ. विनोद सिंह ने गन्ना की उन्नतिशील खेती की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा तथा संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डाॅ. रमेश चन्द्र यादव ने किया।  डाॅ0 नृपेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह यादव, डाॅ. अजय कुमार यादव,डाॅ. ए.के.सोनकर, अब्दुल हक अंसारी, फिरोज अंसारी, अखिलेश सिंह, के.के.यादव, अवनीश यादव गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related

news 5813634989051697831

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item