पोस्टरवारः योगी-मोदी बने राम-लक्ष्‍मण, भ्रष्टाचारियों का करेंगे संहार

गोरखपुर। त्‍योहारों के मद्देनजर शहर में धारा 144 लगी हुई है। बावजूद इसके भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा विजयादशमी के दिन मिशन-2019 का पहला विवादित पोस्‍टर जारी कर विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा दे दिया है। पोस्‍टर में योगी और मोदी को राम-लक्ष्‍मण और अमित शाह हनुमान के रूप में दिखाई दे रहे हैं। विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेताओं को दशानन यानी भ्रष्‍टाचार रूपी रावण के रूप में दिखाया गया है। योगी-मोदी द्वारा भ्रष्‍टाचारी रावण के वध का स्‍लोगन आग में घी का काम कर रहा है। शहर में लगा यह पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्‍टर के बाईं ओर रावण का चित्र बनाया गया है। इस चित्र में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, आजम खान, पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा अध्‍यक्ष मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को दशानन यानी दस सिर के रावण के रूप में दर्शाया गया है। पोस्‍टर के दाहिनी ओर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष्‍ा अमित शाह को हनुमान और मोदी-योगी को श्रीराम और लक्ष्‍मण के रूप में दिखाया गया है। पोस्‍टर के बीच में भाजपा का कमल निशान और मोदी-योगी करेंगे देश के भ्रष्‍टाचारी रावण का वध स्‍लोगन दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की फोटो भी है। यह पोस्‍टर भाजपा अल्‍संख्‍यक मोर्चा गोरखपुर की ओर से जारी किया गया है। इस विवादित पोस्‍टर के संबंध में मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य इरफान अहमद का कहना है कि जिस तरह से मिशन 2017 के पहले लगातार उनके द्वारा पोस्‍टरवार कर प्रदेश में भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उसी प्रकार यह मिशन-2019 का पहला पोस्‍टर उन्‍होंने जारी किया है। उन्होंने कहा कि पोस्‍टर में भ्रष्‍टाचार रूपी रावण के रूप में उन्‍हें दर्शाया गया है और राम-लक्ष्‍मण बने मोदी-योगी द्वारा भ्रष्‍टाचार रूपी रावण के नरसंहार की बात कही गई है। उनका कहना है कि वह शांतिपूर्वक अपना कार्य करते हैं। धारा 144 लगी होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि आचार सं‍हिता लगी होने के बावजूद उन्‍होंने शांतिपूर्वक पोस्‍टर जारी किया था। कांग्रेस के जिला महामंत्री अनवर हुसैन का कहना है कि भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है। इस तरह से कई पार्टियों के बड़े नेताओं को रावण के रूप में प्रस्‍तुत करना और राम-लक्ष्‍मण बने मोदी-योगी द्वारा उनके वध की बात की वह निंदा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह जिला व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से किया गया है। वह इस पोस्‍टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्‍होंने कहा कि अगर पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वह बड़े आंदोलन को बाध्‍य होंगे।

Related

news 5997759688920720534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item