जय श्रीराम के नारो की बीच जलाया गया रावण का पुतला

जौनपुर। जिले भर में विजय दशमी का पर्व पूरे धूमाधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक रावण का पुतला जलाया गया। इस दृश्य को देखने के लिए हजारो भीड़ उमड़ी पड़ी थी। महिलाएं बच्चे बुढ़े और जवान इस मौके पर शामिल हुए। युवक और युक्तियां इस मनोहारी दृश्य को अपने मोबाईल में कैद करते रहे।
नगर के राजा साहब के पोखरे पर गोसाई रामलीला, पण्डितजी रामलीला और राजा जौनपुर द्वारा एक साथ तीन रावण का दहन किया गया। जेसिज चौराहे पर हुसेनाबाद रामलीला समिति द्वारा रावण जलाया गया। इससे पूर्व हुसेनाबाद रामलीला मैदान से राम लक्षमण रावण से युध्द करते हुए जेसिज चौराहे पर पहुंचे। इस दरम्यान जय श्रीराम जय लकेंश के नारो से पूरा वातावरण गुंजता रहा। आतिशबाजी और पटाखो गुंज दूर दूर तक सुनाई पड़ रहा था। शाहगंज में 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाकर 185 वर्ष की परम्परा निभाया गया।    उधर वाजिदपुर तिराहे पर और रामनगर भड़सरा गांव के बड़े हनुमान मंदिर पर दशानन का पुतला जलाया गया।  

Related

news 6830616397399264348

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item