मूर्ति विसर्जन करते समय एक युवक की डूब कर मौत, दो को डूबने से बचाया गया
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_615.html
महराजगंज (जौनपुर)। बहोरिकपुर अहिरौली गॉव के जिलवा पर पर लगी दुर्गा प्रतिमा को सई नदी के पडरी घाट मे विसर्जित करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गयी अन्य दो और युवक को डूबने बचा लिया गया पुलिस मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे मे लिया
सुजानगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुरअहिरौली गॉव के रमाशंकर प्रजापति (25) पुत्र सबेरेलाल की मूर्ति विसर्जन करते समय सई नदी के पडरी घाट पर डूबने से मौत हो गयी साथ गये दो अन्य महेन्द्र पटेल और दिग्गी सिह दोनो निवासी बहोरिकपुर को किसी तरह डूबने से बचा लिया गया है
मृतक रमाशंकर प्रजापति पडरी राईसमील पर काम करता है वह पीठ से विकलांग था कूबर होने के कारण शादी सुदा नही था आज शनिवार दोपहर करीब दो बजे बडी धूम धाम के साथ दुर्गा प्रतिमा को बहोरिकपुर से लोगो ने दो किमी दूर सई नदी पडरी घाट पर ले गये जहॉ विसर्जन करते समय घटना घटी पुलिस मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे लिया
सुजानगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुरअहिरौली गॉव के रमाशंकर प्रजापति (25) पुत्र सबेरेलाल की मूर्ति विसर्जन करते समय सई नदी के पडरी घाट पर डूबने से मौत हो गयी साथ गये दो अन्य महेन्द्र पटेल और दिग्गी सिह दोनो निवासी बहोरिकपुर को किसी तरह डूबने से बचा लिया गया है
मृतक रमाशंकर प्रजापति पडरी राईसमील पर काम करता है वह पीठ से विकलांग था कूबर होने के कारण शादी सुदा नही था आज शनिवार दोपहर करीब दो बजे बडी धूम धाम के साथ दुर्गा प्रतिमा को बहोरिकपुर से लोगो ने दो किमी दूर सई नदी पडरी घाट पर ले गये जहॉ विसर्जन करते समय घटना घटी पुलिस मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे लिया