इमाम हुसैन की याद में बच्चो ने बहाया अपना लहू
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_647.html
जौनपुर। कर्बला में हजरत इमाम हुसैन के छोटे भाई हजरत अब्बास अलमदार की याद में इमामबाड़ा नाजिम अली खां से जुलूस निकाला गया जिसमें हाथों में अलम लिये लोग या हुसैन या अब्बास करते हुए नौहा मातम कर रहे थे। जुलूस में छोटे-छोटे बच्चों ने जंजीर, ब्लेड व छूरियों से मातम कर अपने को लहूलुहान कर दिया। वहीं दर्द भरे नौहे पढ़कर अंजुमनों ने नजराने अकीदत पेश किया।