निमियां की डाल मईयां नावेली झुलुववां --
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_698.html
जौनपुर। सिरकोनी विकास क्षेत्र के बैजाबांध गांव में स्थित नव दुर्गा पूजा समिति के पण्डाल में गुरूवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ जौनपुर के गायक कलाकार राकेश पाण्डेय द्वारा सरस्वती वंदना वीणा वादिनी शारदा मईया...से किया गया। इसके बाद देवी गीत आसरा लगईली हे दुर्गा मईयां तू अईली हमरे दुवरिया हो...पेश कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। मानसी साहू ने देवी पचरा सच्चा है दरबार यहां मां मिलेगी... ध्यान मईयां के चरणों में लगाले नसीबा तेरा जाग जाएगा....निमियां की डाल मईयां नावेली झुलुववां हो कि झूली झूली ना.... प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वाराणसी की गायिका प्रियंका ने आजा मां तेरी अंखियों में.....झुलेली मईयां झुलेली नीबियां के डाल पर मईयां झुलेली....देवी गीत पेश कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार सिंह, रमेश मौर्य, चंदन, महेश चैहान, शमीम अहमद,वीरेंद्र चैहान, सूरज सेठ, आशीष चैहान (यम्पी) चंद्र प्रकाश सिंह, आदि सैकड़ों कि संख्या में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी ।