नवरात्र में पताका में निवास करती है माॅ विन्ध्यवासिनी

मिर्जापुर। माॅ विन्ध्यवासिनी दोनों नवरात्र भर पताका पर निवास करती हैं। मान्यता है कि पताका का दर्शन भर कर लेने से माॅ का दर्शन हो जाता है। जो भक्त माॅ के धाम में आकर माॅ के चरणों में मत्था टेक सकते है। वे ट्रेनों, बसों से सफल के दौरान दूर से ही पताका का दर्शन कर लेते है। तीर्थ पुरोहितों के अनुसार नवरात्र में माॅ पताका में भी निवास करती है। बताया कि पताका का दर्शन कर लिया जाये तो माॅ के दर्शन का फल मिलता है। इसी मान्यता को लेकर देवी भक्त दूर से ही पताका को देख सिर झुकाकर माॅ की आराधना कर लेते है। दर्शन-पूजन कर लौटते समय भक्त गली में खड़े होकर पताका का दर्शन करना नहीं भुलते है। आस-पास कई मंजिला घर बन गया है, लेकिन पताका का दर्शन किसी के लिए दुर्लभ नहीं है।

Related

news 905550116073629665

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item