दुर्गा पण्डालों में दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़, शाम से देर रात तक लोग घूमते रहे

मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र की नवमी पर शुक्रवार की शाम पूजा- पंडालो में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडालों में मां दुर्गा, वैभव की देवी लक्ष्मी, ज्ञान की देवी माता सरस्वती, प्रथम पूज्य गणेश और कुमार कार्तिकिय की झांकी सजायी गई थी।
शहर के लालडिग्गी, गणेशगंज, तेलियागंज, घंटाघर, पेहटी का चैराहा, शुक्लहा, रमईपट्टी, सिटी क्लब आदि में भव्य पंडालों को देख लोग निहाल हो गये थे। पंडाल के बाहर आकर्षक लाईटिंग भी लोगो को लुभाती रही। शाम से देर रात तक लोग घूमते रहे। विभिन्न स्थानों पर मेला भी लगा रहा यहां लोगों ने खूब खरीददारी की। ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में स्थानीय दुर्गा पूजा पूजनोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य पंडालों में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। पंडालों में गांव के अलावा दूर दराज से भक्त पहंुचे। चुनार संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार सहित आधा दर्जन स्थानों पर विशाल पंडालों में मां दुर्गा की स्थापना की गई। श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बस स्टैंड, नव ज्योति दुर्गा पूजा समिति रेलवे क्रासिंग के पास श्री मां दुर्गा पूजा समिति बैकुंठपुर, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति रेलवे स्टेशन के पार व जय मां शेरावाली दुर्गा पूजा समिति डीह बाबा के पास के पूजा समिति के सदस्य व पदाधिकारी आस्था के साथ आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

Related

news 3209209284888052750

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item