धरना-प्रदर्शन व बहिष्कार को बाध्य होगा संघः धर्मेन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_196.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट के जिला इकाई की बैठक
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई जहां शिक्षकों व
कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने
कहा कि सरकार शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये
शीघ्र दूर करंे, अन्यथा संगठन धरना-प्रदर्शन एवं बहिष्कार की रणनीति पर
अमल करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र सरोज, डा. सुनील कान्त
तिवारी, राजकेश यादव, रीतेश कुमार, डा. चन्द्रसेन, चन्द्रशेखर यादव, राम
सूरत वर्मा, मनोज कुमार, सुनील कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। बैठक का
संचालन लाल बहादुर ने किया।