देवचन्दपुर वार्ड के सैकड़ों नाम मतदाता सूची से गायब
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_955.html
जौनपुर।
नगर पालिका क्षेत्र के देवचन्दपुर वार्ड के निवासियों ने जिला निर्वाचन
अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि क्षेत्र के मोहल्ला रामदासपुर
नेवादा के 1365 लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है। इसको लेकर समस्त
क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वाराणसी सहित
अन्य जनपदों के मतदाता सूची प्रदेश सरकार के मंत्री सहित तमाम लोगों का नाम
मतदाता सूची से गायब है। इसको लेकर कई अधिकारियों पर तो गाज भी गिरी है।
इस तरह की हुई कार्यवाही के बावजूद भी जौनपुर का जिला प्रशासन गम्भीर नहीं
है। यही कारण है कि देवचन्दपुर वार्ड के अधिकांश लोगों का नाम मतदाता सूची
से गायब है। शिकायत करने वालों में हरिशंकर श्रीवास्तव, समरजीत प्रजापति,
अमन श्रीवास्तव, श्याम प्रकाश, राजेश जायसवाल, सोनू, बबलू, उर्मिला, नवीन
प्रजापति, शशिकांत, श्यामजी, अखिलेश सहित तमाम लोग प्रमुख हैं।