सामूहिक विवाह में हिस्सा लें योग्य युवक , युवतियों के अभिभावकः संजय सेठ
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_479.html
जौनपुर।
दहेज रहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहित करने हेतु कृत संकल्पित जनपद की
सामाजिक संस्था जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि
10 दिसम्बर को आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह में विवाह योग्य
युवक/युवतियों के अभिभावक विवाह हेतु पंजीयन संस्था के सम्पर्क केन्द्रों
पर 5 दिसम्बर तक अवश्य करा लें। उन्होंने हिन्दू व मुस्लिम धर्म की विभिन्न
जातियों के लोगों से आह्वान किया कि सामूहिक विवाह में ही अपना स्वाभिमान
है। अपने समाज के विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के परिवारों से सम्पर्क कर
संगठन के मंच से उनकी शादी सम्पन्न करवाने में सभी नवयुगलों को प्रोत्साहन
दें। साथ ही पणियोत्सव के इस महायज्ञ मंे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करके
संगठन के सदस्यों में नयी ऊर्जा का संचार करें।