घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_659.html
जौनपुर।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमण्डी पुलिस चौकी क्षेत्र के रसूलाबाद से
उचक्कों ने एक मोटरसाइकिल उड़ा दिया। जानकारी के अनुसार कयाम पट्टी हरखपुर
निवासी जयसिंह मौर्य अपनी सुपर स्पेलेण्डर से रसूलाबाद में एक व्यक्ति से
मिलने पहुंचे। वह विश्वनाथ पेण्टर के मकान के बगल अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके
घर में गये जहां से वापस लौटे तो मोटरसाइकिल गायब मिली। काफी खोजबीन के
बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला। तत्पश्चात् उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस
को दे दी है।