प्रत्याशियो के लिए आज की रात कत्ल की रात, मतदाताओ की खूब हो रही खातिरदारी

जौनपुर। बुधवार की सूबह से नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जायेगा। चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां बुथो पर पहुंच गयी है। आज की रात प्रत्याशियो के लिए कत्ल की रात होगी। प्रत्याशी अपने सिर पर जीत का सेहरा बांधने के लिए मतदाताओ की जी हुजूरी करने के साथ ही उनका मूड भांपकर खिदमत कर रहे है। बिकाऊ मतदाताओ को रूपया, दारू, मुर्गा बाटा जा रहा है तो सम्मानित मतदाताओ का पैर छूकर आशीर्वाद मांगा जा रहा है। फिलहाल कल मतदान समाप्त होने तक प्रत्याशियों के लिए मतदाता भगवान बने हुए है।
जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने किरन श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है। बसपा ने वर्तमान चेयर मैन दिनेश टण्डन पर एक बार फिर से भरोषा करते हुए उनकी पत्नी माया टण्डन को टिकट दिया है। सपा ने खाटी कार्यकर्ती पूनम मौर्या को और कांग्रेस ने चित्रलेखा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। आप ने डा0 बीना त्रिपाठी पर भरोषा जताया है। उधर कांग्रेस की बागी प्रत्याशी दीपमाला सेठ हेलीकाप्टर चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में ताल ठोक रही है। इसके अलावा कई निर्दल प्रत्याशी प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो मतदाता ही तय करेगें। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। कल सूबह से ही मतदाता बैलेट पेपरो पर अपनी अपनी मुहर लगाकर अपने नये चेयर मैन समेत अपने अपने वार्डो के सभासद प्रत्याशी का चुनाव करेगें। ऐसे मतदान का समय चंद घंटे बचने के कारण सभी प्रत्याशी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा दिया है। देवता रूपी मतदाताओ को मनाने के लिए हर तरह का चढ़ावा चढ़ा रहे है। 

Related

news 8396916407552904977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item