विद्युत सार्ट सर्किट से हुए अग्निकाण्ड में हजारों का हुआ नुकसान
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_569.html
जफराबाद। थानाक्षेत्र के ग्राम महमदपुर कांध में विद्युत सार्ट सर्किट से हुए अग्निकाण्ड में हजारों रूपये का घर गृहस्थी का सामान, नकदी, शैक्षिक सार्टिफिकेट आदि जलकर राख हो गये। जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम महमदपुर कांध के हरिजन बस्ती निवासी हरि हजिरन के मकान में उस समय विद्युत सार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी, जब सभी बच्चे स्कूल और परिजन खेतों में काम करने के लिए चले गये थे। घर में आग लगने की सूचना मिलने पर परिजनों के घर पहुॅचने के पूर्व ही घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित हरि हरिजन ने बताया कि उक्त अग्निकाण्ड में घर में रखे तीन हजार रूपये नकद, 50 हजार के तीन थान गहने, टी0वी, बाक्स में रखे व बाहर पड़े सभी कपड़े, चारपाई, गद्दा रजाई, व अन्य घर-गृहस्थी का सामन, तथा मेरे पुत्र लालबहादुर एवं राजनाथ के सभी शैक्षिक सार्टिफिकेट एवं प्रमाण पत्र आदि आग में जलकर खाक हो गये।