समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिये कैम्प आयोजित
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_201.html
जौनपुर।
रवि यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश अजय
त्यागी के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय हुसेनाबाद देहात में कैम्प का
आयोजन हुआ। कैम्प का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया कि लोगों की समस्याओं
का तत्काल निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर असंगठित श्रमिक वर्ग के लोगों
का श्रम विभाग द्वारा रजिस्टेªशन कराया गया। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी
विपिन यादव द्वारा वृद्धा व विधवा पेंशन के साथ ही सरकार द्वारा संचालित
कल्याण वर्ग की सभी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया जिसमें 181 महिला
हेल्पलाइन योजना विशेष रहीं। इस सन्दर्भ में जिला प्राधिकरण के सचिव रवि
यादव ने बताया कि समाज का विकास सभी निधन एवं गरीब तबके के लोगों को साथ
लेकर किया जा सकता है। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त बीएन दुबे, तहसीलदार
न्यायिक मदन मोहन वर्मा, महिला समाख्या की सुशीला चौधरी, निर्भया ट्रस्ट की
रेनू सिंह, श्रम विभाग के अजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में
तहसीलदार न्यायिक मदन मोहन वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।