एनडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों के साथ की परिचर्चा

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के सदलपुर गांव में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान किसानों की समस्याओं पर विचार करते हुये देश के हर शहरों गांवों में दौरा करके किसानों की समस्याओं को शासन-प्रशासन की मदद से सुलझाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में किसानों की दयनीय स्थिति होती जा रही है। प्रदेश सरकार अपने को किसानों की हितैषी बताती है लेकिन उनके हित में कोई कार्य नहीं कर रही है जिससे किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपना फायदा देखती हैं जिसके चलते किसानों के जीवन से खिलवाड़ होता है। सरकार के झूठे वायदों से अन्नदाता दुखी हैं। श्री यादव ने बताया कि वह कई शहरों, गांवों का दौरा कर रहे हैं। वह इसी जनपद निवासी हैं जिसके लिये यहां पर भी लोगों की समस्या जानने के लिये पहुंचे हैं। इस दौरान किसान फूलचन्द्र दूबे, राजनाथ राजभर, संदीप जैसवार सहित तमाम ने कहा कि सरकारें सिर्फ उनका नाम ले-लेकर उन्हें ठगने का काम करती हैं। हमारी किसी भी फसल का सरकार सही मूल्य निर्धारित नहीं कर पायी। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने सभी को आश्वस्त किया कि किसानों की लड़ाई के लिये वह कुछ भी करने को तैयार हैं। इस मौके पर सुधांशू सिंह, पिन्टू यादव सहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 8044052632228624702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item