रोजगार को बनाया जाय मौलिक अधिकार

जौनपुर। आल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गनाइजेशन की जिला कमेटी ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को सिटी स्टेशन से जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी और अल्प बेरोजगारी आज की सबसे बड़ी समस्या है। प्रतिवर्ष एक करोड़ 35 लाख युवा देश की बेरोजगारों की सेना में शामिल हो रहे है। आईटी क्षेत्र में भी कर्मचारियों की संख्या में  गिरावट और छंटनी हुई है, लाखो पद खाली पड़े है। स्वास्थ्य एवं दूसरे क्षेत्रों में  कर्मचारियों की कमी की समस्या है। सरकारी विभागों में खाली पदों को युद्ध स्तर से भरा जाय, जब तक रोजगार न मिले बेरोजगारों को उनकी न्युनतम जरूरते पूरी करने लायक बेरोजगारी भत्ता दिया जाय। कहा कि रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया जाय तथा नौकरियों के ठेकाकरण पर रोक लगाया जाय व सभी को स्थायी रोजगार दिया जाय।  इन्द्र कुमार शुक्ल, रविन्द कुमार, दिनेश कान्त, केशव प्रसाद, विनोद मौर्य, सिण्टू सरोज, मनोज विश्वकर्मा, राज बहादुर, शिव प्रसाद, सन्तोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related

news 5017478785821119450

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item