पशु क्रूरता अधिनियम में एक अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_201.html
जौनपुर।
आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के
विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने
एक सफलता पायी। शहर कोतवाल केके मिश्र के अनुसार राज कालेज चौकी प्रभारी
कौशलेन्द्रधर दूबे सूचना पर मयफोर्स अटाला मस्जिद के पीछे किराये के मकान
में रह रहे कल्लू उर्फ मो. शब्बीर पुत्र नशरूल्ला निवासी शेख मोहामिद थाना
शहर कोतवाली को दबोच लिया। उसके कब्जे से पड़वा का मांस व एक चाकू बरामद
हुआ। धारा 429 भादंवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया।