पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, तीन मोबाइल बरामद
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_709.html
जौनपुर।
आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये
जा रहे अभियान के तहत अपर आरक्षी अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व
में शहर कोतवाल कण्व कुमार मिश्र ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान शहर कोतवाल के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, उपनिरीक्षक
कौशलेन्द्रधर दुबे, उपनिरीक्षक विवेक तिवारी भी मौजूद रहे। शहर कोतवाल श्री
मिश्र ने बताया कि यह गिरफ्तारी सद्भावना पुल के नीचे स्थित मन्दिर के
बरामदे से हुई जिसने बताया कि वह चोरी की मोबाइल ग्राहकों को बेचने के लिये
यहां बैठा था। पकड़ा गया चोर सन्दीप प्रजापति पुत्र विश्वनाथ प्रजापति
निवासी ग्राम चौखड़ा थाना महाराजगंज है। उसके पास से विभिन्न कम्पनियों की 3
मोबाइल बरामद हुआ है। धारा 379, 411, 413 भादंवि, 41 सीआरपीसी और धारा 379
भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर चोर को चालान न्यायालय भेज दिया गया।