दबंगई: जबरन रोक देते है सड़क निर्माण
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_321.html
जौनपुर। केराकत कस्बे के गोला वार्ड व मेंहदीतला वार्ड के वासियों को नारकीय जीवन जीने पर विवश किया जा रहा है, वार्ड वासियों का आरोप है के राजनैतिक व निजी फायदे के लिये ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने बताया के गोलावार्ड व मेंहदीतला वार्ड का सड़क सीधा बाईपास पर निकलता है इस सड़क का कार्य अपने राजनैतिक व निजी फायदे के लिए कुछ अराजक तत्व हमेशा रोक देते है। प्रसाशन भी इनके वर्चस्व के आगे घुटने टेक देता है। उनका कहना है कि इस मार्ग से जाने पर कुछ सेकेंड ही लगता है बाईपास रोड पर पहुचने में,सड़क का कार्य रूक जाने से वर्षा के दिनों में नाहक ही पूरे बाजार का चक्कर काट कर बाईपास पर जाना पड़ता है,इस समस्या से हम काफी परेसान है। जबकि वार्ड से महज 10 कदम पर ही बाईपास है हमे 1 से 1.5 किलोमीटर का चक्कर कटवाया जाता है। हमारी रोजी रोजगार पर भी इसका बहोत बुरा असर पड़ता है। क्या हमें अपना जीवन सरल तरीके से जीने का अधिकार नही है? यह सवाल वार्ड के लोगो का प्रत्यक्ष रूप से शासन व प्रशासन से है। सड़क न बनने से नाराज बल्लूर साईं, महेश सेठ,अशोक सिंह,कृष्णा वर्मा,कृष्णा सेठ,राजेन्द्र गुप्ता,रविन्द्र साहू,दुर्गेश सेठ,सन्दीप सेठ,अजीत सेठ,विजय,अमित सेठ,फकरेआलं,महिला वार्ड सभाषद इंदु देवी, पंचम राम,समाज सेवी सत्यनरायन सोनी,जयप्रकाश पाल आदि लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी से मांग किया है के समस्या को जल्द सुलझाए और दोषियों पर कार्यवाही करें। ज्ञात हो कि पूरे मामले में सड़क का निर्माण कब्रिस्तान को लेकर रुका हुआ है। सड़क निर्माण रोकने वालों का कहना है के सड़क के किनारे कब्रिस्तान है और सड़क नही बनाने देंगे। जबकि कब्रिस्तान की जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई वार्ड के ही साईं परिवार लड़ रहे है। पूरे मामले में लड़ाई कब्रिस्तान की है पर सड़क निर्माण क्यों रोका इसका जवाब नही मिल रहा। इसका जवाब देने से नगर अध्यक्ष व अधिकारी भी कतरा रहे है।