आवास पर गरीबों को नहीं मिला कब्जा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_866.html
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन अवध गुट ने मंगलवार को अपी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर पंचायत किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि शारदा सहायक नहर में तत्काल पानी दिया जाय, एक माह से पानी नही दिया जा रहा है। जिससे किसानों को सिचाई करने में परेशानी हो रही है, ब्लाकों पर किसान गोष्ठी आयोजित कर उन्नत खेती के बारे में जानकारी दिया जाय। उन्होने कहा कि यूरिया खाद सोसायटी और एग्रो पर नहंी है उसे शीघ्र उपलब्ध कराया जाय, स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक परिवार को प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना के तहत धन दिया गया था जिसे प्रधान और सेक्रेटरी ने बंन्दरबांट कर लिया। अनेक जगहों पर धन हजम कर लिया गया और शौचालय बना ही नहीं। जो बना वह भी मानक के अनुरूप नहीं बना। जिले में डूडा द्वारा बनवाया गया गरीबों का आवास कई वर्षो से बनकर तैयार है, कुछ लोगों को आवास आबंटित भी हो गया, परन्तु अधिकारी की लापरवही से उनको कब्जा नहीं मिल पाया। जबकि आबंटन पर लिखा गया है कि 15 दिन के अन्दर कब्जा नहीं लेते तो दूसरों को आबंटित कर दिया जायेगा। इसकी जांच की जाय। पंचायत को प्रदीप कुमार, पारस नाथ निषाद, राम आसरे, धनन्जय यादव, शिवप्रताप, सीताराम पटेल आदि ने सम्बोधित किया।