सीडीओ ने पोलियों वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया शुभारंभ

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह के कर-कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को जिला चिकित्सालय में स्थापित बूथ पर पोलियों वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओ पी सिंह ने बताया कि जिले में 12 मार्च से 16 मार्च तक पूर्व चक्रों की भाॅति सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में 1225 टीमों द्वारा कुल 694211 आवासों को आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुल 1919 बूथों की स्थापना की गयी है, 5757 बूथ वैसीनेटर लगाये गये है। इस अवसर पर सीएमएस डा. एसके पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण डा. आईएन तिवारी, डा. आरके सिंह, डा. एसके यादव, यूनीसेफ श्रीमती रेनू सिंह, विनोद कुमार मौर्य, सलिल, सुधीर अस्थाना, श्रीमती पूनम, श्रीमती टीना, डब्लू आदि उपस्थित रहे। सीएमओ डा. ओपी सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया है कि घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने वाले टीम का सहयोग प्रदान करे।

Related

news 7452625498898600150

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item