मौलाना महमुदुल हसन खां की सेहत के लिए शिया जामा मस्जिद में मौलाना उरूज हैदर खां ने दुआ करायी
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_173.html
जौनपुर।
शिया जामा मस्जिद नवाब बाग जौनपुर में बाद नमाज़े जुमा शिया मुसलमानो के
वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना महमुदुल हसन खां साहब के स्वास्थ्य के लिए विशेष
दुआ की गई। नमाज़े जुमा मौलाना उरूज हैदर खां अध्यापक नासिरिया इमानिया
जौनपुर ने पढ़ाई। उसके बाद उपस्थित नमाजियों ने मौलाना महमुदुल हसन खां के
स्वास्थ्य के लिए दुआ की कि अति शीघ्र उन्हें सेहत हासिल हो। मौलाना
महमुदुल हसन खां ट्रामा सेन्टर मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती है जहां पर
काफी संख्या में उलमा एवं नागरिकगण पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी
प्राप्त कर रहें है। जौनपुर में विभिन्न मस्जिदों एवं इमाम बारगाहों में
उनके लिए दुआ करायी गयी। विभिन्न समाजिक संगठनों ने भी उनके अति शीघ्र
स्वस्थ्य होने की कामना की है। मौलाना महमुदुल हसन खां जौनपुर के वरिष्ठ
धर्मगुरू है जिन्होंने जौनपुर में बहुत से सामाजिक कार्य किये है। अपने
विशिष्ठ व्यक्तित्व और क्रांतिकारी स्वाभाव के कारण जनप्रिय है। उनका
मुस्लिम जगत में बहुत सम्मान है। जौनपुर अजादारी काउंसिल के अध्यक्ष सैयद
मोहम्मद हसन शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली अली मंजर डेजी, असलम नकवी, तहसीन
अब्बास सोनी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, नासिर रजा गुड्डू, जमिल मिर्जा,
बाबर मिर्जा, महमूद हसन, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, अब्बास हैदर, डा. एबाद अली,
समर हसन, अहमद, इश्तेयाक सलमानी, राजू इत्यादी ने मौलाना के स्वास्थ्य के
लिए लोगो से दुआ करने की अपील की है।