चौरसिया समाज के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की आवश्यकता : आशीष

 मडियाहूं( जौनपुर) स्थानीय नगर के श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में रविवार को चौरसिया समाज का छठवां होली मिलन समारोह संपन्न हुआ ।इस अवसर पर चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष आशीश चौरसिया ने कहा कि होली मिलन समारोह से समाज में भाईचारा एवं मिलनसारिता बढ़ती है, और समाज के लोगों के व्यक्तित्व का भी पता चलता है ।समाज के एकजुट होने से संगठन को बल मिलता है, जिससे कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है। इस प्रकार के समारोह सभी तहसील और ब्लाक में होने चाहिए ।आज चौरसिया समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की आवश्यकता है। वरिष्ठ समाजसेवी गोकुल चौरसिया ने कहा कि आज चौरसिया समाज अति पिछड़ों में गिना जा रहा है। इसका मूल कारण है समाज में एकजुटता का अभाव है ।हमें एकजुट होकर इस तरह के समारोह करने चाहिए, जिससे समाज में भाईचारा व पहचान बढ़ती है ।अध्यापक नारायणदास चौरसिया ने कहा कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य चौरसिया समाज कर रहा है। जिसके कारण आज अध्यापक, इंजीनियर व पुलिस सेवा में भर्ती होकर देश व समाज की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। होली मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित चौरसिया समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया ।समाज के मडियाहू तहसील के अध्यक्ष मोहनलाल ने विशिष्ट सम्मान पत्र सर्राफा मंडल के अध्यक्ष बिनोद सेठ को सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए दिया ।30 चौरसिया समाज के लोगों को विभिन्न कार्यों में योगदान के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोखनराम  चौरसिया व संचालन बृजराज चौरसिया ने किया। इस अवसर पर रमाशंकर चौरसिया, मनोज चौरसिया, महेश चौरसिया, रामपूजन चौरसिया, रमेश चौरसिया, अशोक चौरसिया, अयोध्या प्रसाद चौरसिया ,जगदीश प्रसाद चौरसिया ,शीतला प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Related

news 8587366136660310535

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item