स्कूल कर्मचारी की बाइक चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_658.html
खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय
दुर्गा मंदिर के पास से मंगलवार को सायं एक स्कूल के लिपिक की बाइक चोरों
ने उड़ा लिया।चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है।कस्बा से सटे बारा गांव
निवासी राजेश यादव आदर्श कन्या इण्टर कालेज के कर्मचारी हैं।सायंकाल वह
काले रंग की अपनी स्पेलेण्डर प्लस संख्या यूपी 62 एडी 1802 दुर्गा मंदिर के
सामने खड़ी करके सामान लेने चले गये।थोड़ी देर बाद लौटकर बाइक लेने गये तो
बाइक गायब मिली।बाइक लाक रहने के बावजूद चोरी हो जाने से राजेश यादव हैरत
में पड़ गये।घटना स्थल पुलिस बूथ से मात्र सौ मीटर की दूरी पर है। की
जानकारी होने पर पुलिस छानबीन करने में जुट गयी।