नही मिला बकाया मानदेय तो होगा साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार : राज यादव

 जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद के तत्वावधान में जिला उपाध्यक्ष राज यादव के नेतृत्व में लगभग सैकड़ो की संख्या में बकाये मानदेय को लेकर नाराज़ शिक्षा प्रेरकों ने बेसिक कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए 25 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा के बहिस्कार के सम्बंध में   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा तथा चेतावनी देते हुए कहे कि यदि 25 मार्च के पहले हमारा लगभग 24 महीने के बकाया मानदेय का भुगतान नही किया जाता है तो हम रास्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर साक्षरता परीक्षा का पूर्ण रूप से बहिस्कार कर सरकार की घिनौनी  नीतियों का बिरोध करेंगे।
साथ ही साथ हमारी संविदा भी 31 मार्च को समाप्त हो रही है जिससे प्रदेश के लगभग सवा लाख व जिले के लगभग 3028 प्रेरक साथी एक साथ बेरोज़गार हो जायेंगे जब कि हम शिक्षा प्रेरक ने समय समय पर अपनी मांगो को लेकर सत्ते पक्ष के सांसद,मंत्री, व विधायक से गुहार लगाते रहे लेकिन सत्ते के नशे में सोई सरकार हम शिक्षा प्रेरको की तरफ जरा सा भी ध्यान नही दे रही है।
जिसके बिरोध में हम आगामी 25  मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा का पूर्ण रूप से बहिस्कार करेंगे।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री जय प्रकाश यादव, जिला मीडिया प्रभारी बालचंद्र चौहान, जिला बिधि सलाहकार अनिल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बिन्दु यादव, हेमा सिंह,  आशीष निगम, देवेन्द्र यादव, महेन्द, मुस्तफा, रामकृष्ण,विनोद,रोहित विन्द,आदित्य, नीरज,अरुण, प्रेमचंद, व प्रीति, तजिन, कविता विन्द, रीना उपाध्याय, प्रीति प्रजापति,शिल्पा यादव, आरती,अनिता, सीता, प्रतिभा, किरन,अनिला, रीना यादव, इन्द्रकला,अंतिमा,कुसुम,संगीत, सहित तमाम शिक्षा प्रेरक मौजूद रही।

Related

news 6338984638341045582

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item