एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 छात्र लाभान्वित

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा गुरूवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुये। शाहगंज नगर के पुराना चौक पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शिविर में लगभग 250 छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण डा. तारिक शेख द्वारा किया गया जिसके बाद दवा भी वितरित की गयी। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष अभिषेक अग्रहरि ने बताया कि भीषण गर्मी व बीमारियों के मौसम को ध्यान में रखते हुये संस्था की तरफ से शिविर लगाने का निर्णय हुआ। उन्होंने बताया कि डा. तारिक शेख ने सभी छात्रों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया तथा जिनको जरूरत थी, उन्हें दवा भी दी गयी। इसी क्रम में डा. तारिक शेख ने छात्रों को बीमारियों से दूर रहने के लिये स्वच्छता, व्यायाम, उचित खान-पान जैसी तरकीब बतायीं। इस अवसर पर रविन्द्र दुबे, मनीष बरनवाल, सचिव निर्भय जायसवाल, धीरज जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक पुष्कर जायसवाल ने चिकित्सक डा. तारिक, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर पाण्डेय सहित समस्त स्टाफ, बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 3244781858410542780

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item