कौशल विकास मिशन की 60 छात्राओं को यूनीफार्म वितरित

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन की 60 छात्राओं को यूनिफार्म व बैग वितरित किया गया। गुरुवार को स्थानीय नगर के पक्का पोखरा में स्थित बसंती देवी आईटीआई में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने योजना के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को ड्रेस व बैग देकर उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि संस्थान में चल रहे कौशल विकास योजना की छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी श्री सचान ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुये आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विकास जायसवाल ने किया। अन्त में सचिव डा. अनामिका मिश्रा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंधक डा. राजकुमार मिश्र, डा. सुधाकर मिश्र, निदेशक दिवाकर मिश्र, ललिता मिश्रा, उषा अग्रहरि, एकता नीलम, मेघना वर्मा, अंजू मिश्रा, जान्हवी मिश्रा, आनन्द वर्मा, दीपक सिंह, ईश नारायण मिश्र, सुनील तिवारी, श्याम कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8868761385004933316

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item