विद्यासागर सोनकर समेत सभी प्रत्यासियो ने भरे पर्चे , निर्विरोध निर्वाचित होने के आसार
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_671.html
लखनऊ। विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के 10 और सहयोगी दल अपना दल के एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। विधान भवन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में योगी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह व मोहसिन रजा ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सभी एमएलसी प्रत्याशियों से मिले और उन्हें माला पहनाकर बधाई दी। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने विधान भवन पहुंचकर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इसी तरह भाजपा एमएलसी प्रत्याशी विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, अशोक कटारिया, अशोक धवन ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं समाजवादी पार्टी से भाजपा में आने वाले यशवंत सिंह, सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब व बसपा से आए जयवीर सिंह ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। अपना दल से मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने एमएलसी के लिए नामांकन किया।
यूपी से विधान परिषद की 13 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी सभी
दलों की तरफ से उतारे गए हैं। सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित
होने के आसार दिख रहे हैं। अगर ज्यादा प्रत्याशी नामांकन करते तो फिर
स्थिति चुनाव की बनती, लेकिन सिर्फ 13 प्रत्याशियों के नामांकन करने के बाद
अब निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है।