प्राथमिक शिक्षा की नींव पर ही बच्चे के भविष्य का निर्माण होता है : D.M

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय क्षेत्र के सटवा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में स्थित बी आर सी पर सोमवार को आयोजित स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी ने कहा कि किसी भी इन्सान की जीवन मे प्राथमिक शिक्षा का बहुत ही बड़ा महत्व होता है । प्राथमिक शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पूँजी होती है क्यो कि प्राथमिक शिक्षा की नींव पर ही किसी बच्चे के भविष्य का निर्माण होता है । उन्होंने कहा कि शिक्षा वैसे भी किसी मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानी जाती है परन्तु प्राथमिक शिक्षा का अपना एक अलग ही महत्व है । जैसे किसी भव्य इमारत के निर्माण के लिए एक मजबूत आधार की आवश्यकता होती है वैसे ही एक सफल इन्सान बनने के लिए उच्च गुणवत्तापरक प्राथमिक शिक्षा की आवश्यकता होती है । जिलाधिकारी श्री बंगारी ने शिक्षकों को जागृत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का वह अंग है जिसे कोई भी मनुष्य अपने माता - पिता के बाद सबसे ऊचा स्थान व सम्मान देता है ।एक तरफ आज समाज मे कुछ विकृतियां जरूर आ गई है बच्चे व उनके अभिभावक जहा अपने गुरुजनों को यथोचित सम्मान नही दे रहे है वही शिक्षक भी अपने पेशे के प्रति उतने वफादार नही बन रहे है । उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वह अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार बने और अपनी गरिमा का ध्यान रखे । उन्होंने कहा कि आज कुछ समय पूर्व से अंग्रेजी माध्यम निजी स्कूल संचालित हो रहे है आज भी हमारे देश मे तमाम महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग दूर - दराज के ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित प्राथमिक विद्यालयों से पढ़ कर ही निकले है । क्षेत्र के प्राथमिक  विद्यालयों से एकत्र बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों को देख कर उत्साहित जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी प्रतिभा की कमी नही है बस कमी है तो शिक्षकों द्वारा उनको पहचान कर निखारने की ।कार्यक्रम में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते उन्होंने कहा कि समूचे जनपद में तत्काल सुनिष्चित किया जाय कि प्रत्येक माह में शिक्षकों के साथ अभिभावको की बैठकें आयोजित की जाय । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का यह प्रयास होना चाहिए कि उनके तैनाती स्थल के आस - पास का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाय । कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवम बैज लगा कर स्वागत किया गया ।इसके पश्चात अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पन एवम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान बड़ागांव ज्योति सिंह तथा संचालन शिक्षक ओंकार नाथ शर्मा द्वारा किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पटेल , खण्ड विकास अधिकारी जयेश सिंह चन्द्र बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक एवम प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में बच्चे व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Related

news 2617248203260087179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item