पढाई कर देश को नई ऊचाई पर जाए छात्र : फिरोज

मछलीशहर। स्थानीय नगर के सिटी मांटेसरी मून विद्यालय में अच्छे अंक पाने वाले दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियो को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।जिसे पाकर बच्चे निहाल हो गए।इस दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक फिरोज खा ने बच्चों को सिख देते हुए कहा कि पढाई करने के बाद देश को नई ऊचाई पर ले जाने की जिम्मेदारी आप सब पर है और देश एंव समाज को आप सब पर निगाहें टिकी है जिस पर खरा उतरने की जिम्मेदारी आप सब की है ।इस दौरान प्रधानाचार्य आमिर खा ने कहा कि विद्यालय के छात्रो को अपने सहपाठियों से सदैव स्पर्था में रहना चाहिए ताकि आगे चलकर ताकि हर छात्र में एक दूसरे से अच्छे अंक पाने की ललक बनी रहे।इससे जहा उसे अच्छा ज्ञान मिलेगा वही दूसरी तरफ आगे बढ़ने की प्रेणा भी मिलेगी।कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक अख्तर हुसैन ने कहा कि कभी भी छात्रो को निराश नही होना चाहिए बल्कि कड़ी मेहनत के बल पर अपनी काबिलियत सिद्व करनी चाहिए।इसी क्रम में प्रदीप यादव एंव इसराइल ने बच्चों को होनहार होने की गुण बताया तो रेयाज अहमद ने कहा कि बच्चों को अपने माता पिता के अरमानो पर सदैव खरा उतरना चाहिए।विद्यालय की अध्यापिका शबनम एंव शगुफ्ता ने कहा छात्राओ के छात्रो के साथ सदैव स्पर्था में शामिल होकर अपने आप को होनहार होने को सिद्व करना चाहिए क्योकि आज बहने डॉक्टर इंजीनियर आईएएस,आईपीएस के साथ साथ हर विभाग में अपनी उपयोगिता सिद्व कर रही है।उन्होंने कहा कि सम्मान का कोई भी मोल नहीं हो सकता और यह सदैव आगे बढ़ने की प्रेणा देता रहेगा।इसी क्रम में फ़राह जैदी एंव रुखसाना ने कहा कि बेटियो को शिक्षित होने के आगे आने की आवश्यकता है और जिस दिन देश की सभी बेटिया पढ़ लिखकर शिक्षित हो जायेगी उस दिन दुनिया में चार चाँद लगा देगी जिसका उदाहरण देते हुए कहा कि आज देश की बेटिया पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है जो कि देश एंव समाज के लिए शुभ सन्देश है।इसी प्रकार रुखसार एंव सूफिया ने कहा कि होनहार छात्रो की हमेशा कद्र होती है और उनसे समाज भी बहुत अपेक्षाए करता है इस लिए सभी छात्रो को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश एंव समाज को आगे ले जाना चाहिए।

Related

news 1995121319267095771

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item