जांच अधिकारी पर सुविधा शुल्क का आरोप
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_398.html
जौनपुर। सोधी शाहगंज विकास खण्ड के लपरी के ग्राम प्रधान को 90 लाख के गवन के आरोप में वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने में दस दिन बीत जाने के बाद हीला हवाली किया जा रहा है। ग्रामीणों ने रविवार को जिलाधिकारी को उक्त आशय का शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जांच को प्रभावित करने के लिए जिन विन्दुओं जांच होना है उन्ही बिन्दुओं पर खाता सीज होने के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा ईट की सोलिग जांच अधिकारी एई आरईएस एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने जांच अधिकारी को सुविधा शुल्क देकर दोषमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी दशा में कार्य को प्रभावित करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया जो कार्य कराया जा रहा है उसे रोकवाया जाय।