दबोचा गया दुष्कर्म का आरोपी युवक
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_393.html
जौनपुर। जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के खुज्झी निवासी युवक नित्य की तरह दूध देने के बहाने घर मे घुस कर, दोनों आंख से दिव्यांग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया लेकिन बाद में उसे पुलिस ने दबोच लिया। बताते हैं कि 24 वर्षीय पंकज यादव बाल्टा से दूध देने का काम करता है। नित्य की तरह शुक्रवार की सुबह वह दूध लेकर अल्पसंख्यक समुदाय की किशोरी के घर पहुंच गया। दूध देने हेतु उक्त युवक ने आवाज दिया तो किशोरी ने दूध वाले की आवाज पर कुण्डी खोल दी। उचित मौके की फिराक मे जुटे युवक की नियत काफी दिनो से बच्ची के प्रति कामूक बनी हुई थी। संयोगवश किशोरी के माता पिता किसी काम की वजह से घर पर नही थे और लड़की दरवाजे पर कुंडी लगा घर मे अकेली थी। तभी दूध देने पहुंचा पंकज यादव दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा खोलते ही उक्त युवक दिव्यांग किशोरी को पकड़ कर घर के कोने मे ले गया और उसके साथ मुंह काला किया । कुछ देर बाद घर लौटे मां बाप को रोते हुए किशोरी ने अपनी आप बीती बतायी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गयी और घटना की सूचना चंदवक थाने पर आकर बताया। एसओ शशिचंद चैधरी ने हमराहीयों संग आरोपी को धर दबोचा। युवक पर पास्को एक्ट सहित धारा 376 का मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।