लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_659.html
जौनपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सुइथाकला विकास खण्ड स्थित अमारी गांव मे आयोजित एक दिवसीय संगीत प्रोडक्शन कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने सुरों के संगम मे लोगों को डुबोकर वातावरण संगीतमय कर दिया। नादान सुल्तानपुरी ने वाक् देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में लालता प्रसाद विश्वकर्मा ने लोकगीत की अनुपम प्रस्तुति कर लोगों को भाव बिभोर कर दिया वहीं श्रुति के भाव नृत्य पर लोग मंत्र मुग्ध हो गये। लोक कलाकार मुन्नी लाल नेष्कइसे नाउ चढ़ाई शंका होत अपार बाष् कजरी की प्रस्तुति कर लोगों को भक्ति रस मे सराबोर कर दिया। जतन ने समसामयिक लोकगीतों से अपना जलवा बिखेरकर लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के संयोजक ब्रजेश पाण्डेय ने उपस्थित आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री पति रमा शंकर पाण्डेय अंकित मिश्र मोहम्मद नईम आदि उपस्थित रहे।