जौनपुर का यह लाल अपने पिता का रिकार्ड तोड़ने को बेकरार
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_834.html
जौनपुर। मेमोरी के मामले में ग्रिनीज बुक आफ वर्ड रिकार्ड और लिम्का बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके पवन श्रीवास्तव का पुत्र भी अपने पिता की राह चल पड़ा है। कक्षा सात में पढ़ने वाला होनहार छात्र अब अपने पिता से भी ऊंची छलांग लगाने को बेताब है। उसकी मेमोरी इतनी तेज है कि रूबिक्स क्यूब जैसी कठिन पहेली को सेकेन्डो में हल कर देता है। इतना ही नही उसके हाथ सें इस कदर का जादू है जिसके सामने अच्छे से अच्छा जादूगर भी हार मान जायेगे। यह मासूम छात्र मात्र दो अगुंलियों के माध्यम से तास के पत्ते को 40 से 50 फीट ऊपर तक उछाल देता है।
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पुत्र पवन श्रीवास्तव ने सन् 2007 में मेमोरी के मामले में ग्रिनीज बुक आफ वर्ड रिकार्ड में एक बार और लिम्का बुक आफ रिकार्ड में पांच बार अपना नाम दर्ज कराकर जिले का नाम देश भर में रौशन किया था। अब पवन का पुत्र तन्मय श्रीवास्तव अपने पिता के सपनो का साकार करने में जुट गया है। लखनऊ के एक प्राईवेट स्कूल में कक्षा सात का छात्र तन्मय को भी कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है। वह विश्वविख्यात ब्रेन डेवलेपमेंट रूबिक्स क्यूब पहेली को मात्र 51 सेकेन्ड में हल कर देता है। उसने यह करिश्मा मीडिया के कैमरे के सामने एक बार नही बल्की तीन बार करके दिखाया। इसके अलावा वह तास के पत्तो पर ऐसा हाथ फेरा कि काले कलर के पत्ते एक तरफ लाल वाले पत्ते दूसरी तरफ नजर आया। उसके जादूई हाथ की कला देखने के बाद सभी दांतो तले अंगुलियां दबा लिया। तन्मय ने अपने दो अंगुलियांे के माध्यम से तास के पत्ते को करीब 40 से 50 फीट ऊंचाई पर उछालकर सबको चैका दिया।
इसके अलावा तन्मय को संगीत से भी काफी लगाव है । उसकी अंगुलिया जब तबले पर चलती है हर किसी के कदम अपने आप रूक जाता है।
हलांकि संगीत तो उसका शौक है । उसका असल मकशद प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता ही सेवा करना है।
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पुत्र पवन श्रीवास्तव ने सन् 2007 में मेमोरी के मामले में ग्रिनीज बुक आफ वर्ड रिकार्ड में एक बार और लिम्का बुक आफ रिकार्ड में पांच बार अपना नाम दर्ज कराकर जिले का नाम देश भर में रौशन किया था। अब पवन का पुत्र तन्मय श्रीवास्तव अपने पिता के सपनो का साकार करने में जुट गया है। लखनऊ के एक प्राईवेट स्कूल में कक्षा सात का छात्र तन्मय को भी कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है। वह विश्वविख्यात ब्रेन डेवलेपमेंट रूबिक्स क्यूब पहेली को मात्र 51 सेकेन्ड में हल कर देता है। उसने यह करिश्मा मीडिया के कैमरे के सामने एक बार नही बल्की तीन बार करके दिखाया। इसके अलावा वह तास के पत्तो पर ऐसा हाथ फेरा कि काले कलर के पत्ते एक तरफ लाल वाले पत्ते दूसरी तरफ नजर आया। उसके जादूई हाथ की कला देखने के बाद सभी दांतो तले अंगुलियां दबा लिया। तन्मय ने अपने दो अंगुलियांे के माध्यम से तास के पत्ते को करीब 40 से 50 फीट ऊंचाई पर उछालकर सबको चैका दिया।
इसके अलावा तन्मय को संगीत से भी काफी लगाव है । उसकी अंगुलिया जब तबले पर चलती है हर किसी के कदम अपने आप रूक जाता है।
हलांकि संगीत तो उसका शौक है । उसका असल मकशद प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता ही सेवा करना है।