डीजे पर नाचने को लेकर घराती-बराती में हुई मारपीट

 जौनपुर। डीजे पर नाचने को
लेकर घराती-बराती में हुई मारपीट के दौरान छह लोग घायल हो गए। इससे बरात में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला। घराती पक्ष के एक युवक का सिर फटने पर अस्पताल में दाखिल किया गया है।
शुक्रवार को नेवढि़या थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव मुन्ना मिश्र के घर से बारात तरती लक्षनपुर ओमप्रकाश दुबे के यहां गई थी। रात नौ बजे जनवासे से बराती बड़े उत्साह से द्वारपूजा के लिए डीजे के धुन पर नाचते हुए निकले। दरवाजे पर बारात पहुंचने पर महिलाएं भी डीजे की धुन पर नाच रही थी। इस बीच घराती के तरफ से भी कुछ लोग नाचने के लिए आ गए। नाचने के दौरान किसी महिला घराती की तरफ से धक्का लग गया, जिसका बरातियों ने विरोध किया। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में कहासुनी के बार मारपीट शुरू हो गई। इससे पूरा माहौल बिगड़ गया। बरात की तरफ से समझाने आए लोगों को भी गालियां देकर भगा दिया गया। इसके बाद बरातियों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। घराती पक्ष के एक युवक को सिर फटने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया। थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि किसी भी पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बदलापुर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। खमपुर निवासी धनंजय ¨सह, राहुल ¨सह, व राजन बाइक से घर जा रहे थे। पहले से घात लगाकर खड़े पांच की संख्या में दबंगों ने रोककर लाठी डंडे से मारपीट कर तीनों को घायल कर दिया। ¨सगरामऊ क्षेत्र के रतासी गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में प्रथम पक्ष से ओमकार मौर्या, अनिल मौर्या व ऊषा देवी चोटें आई हैं। द्वितीय पक्ष से संदीप मौर्या व दीपक मौर्या तथा उर्मीला देवी घायल हुई हैं। तहरीर के आधार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related

news 5614792283140919254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item