सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत , नौ लोग घायल

 जौनपुर।  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।
शहर कोतवाली के जहांगीराबाद निवासी पवन कुमार(30) पुत्र महादेव अपनी बाइक से शुक्रवार की रात नौ बजे आजमगढ़ जा रहा था। बाइक पर दोस्त नखास निवासी अनिल व नवनीत भी सवार थे। जब वह तीनों आजमगढ़ बरदह थाना में जिउली मोड़ पर पहुंचे। ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गड्ढे में गिर गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया तो अनिल की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। नवनीत का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
सुल्तानपुर जिले के कादीपुर बिजेथुआ राजापुर गांव निवासी वृद्ध जयकरन(65) शनिवार की दोपहर अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। सरपतहां थाना के रुधौली बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिक उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजमगढ़ के फूलपुर थाना के दीहपुर निवासी उमेश कुमार अपनी पत्नी निधि ¨सह के साथ शनिवार को बाइक से शाहगंज आए थे। खुटहन तिराहे के समीप बाइक लेकर असंतुलित होकर गिर पड़े। जिससे दोनों घायल हो गए। महराजगंज के सरौली के पास शुक्रवार की रात बोलेरो व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें महाराजगंज के चौखड़ा निवासी अमित दुबे, हरेंद्र दुबे, बटेश्वर नाथ दुबे घायल हो गए। केराकत निवासी अफजल अपने चाचा रहीमुद्दीन को जौनपुर से केराकत ले जा रहा था। दूसरे वाहन से पास लेने के चक्कर में लाडनपुर में रोड पर गड़े खंभे से टकराकर दोनों गिरकर घायल हो गए। लाइन बाजार थाना के पचहटिया में ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार पुलिस कर्मी जियालाल घायल हो गए। 

Related

news 6989274793636541531

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item