अगले सप्ताह से हटेगा अतिक्रमण
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_239.html
जौनपुर। जफराबाद-बेलावं मार्ग का चौड़ीकरण अभियान अगले सप्ताह से शुरू
किया जाएगा। सड़क पर काबिज तकरीबन 170 लोगों को कुछ दिनों पहले नोटिस दिया
जा चुका है। यह सड़क कुल 10.50 किमी लंबी बनाई जानी है। जगह की कमी को देखते
हुए बाजार तक इसकी चौड़ाई चार मीटर, जबकि इसके बाहर सात मीटर की जाएगी।
गुरुवार को अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान
तोड़फोड़ की प्रक्रिया पर मुहर लग गई है।
अभी कुछ दिनों पहले पीडब्ल्यूडी के साथ पहुंचे राजस्व कर्मियों ने बाजार में हुए अतिक्रमण पर निशान लगाया था। स्थानीय पुलिस के माध्यम से सड़क भूमि पर कब्जा किए लोगों को नोटिस भी दी जा चुकी है। इसमे अवैध रूप से बनाए गए दुकान व मकानों को खुद से तोड़ने का निर्देश दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद भी अभी तक लोगों ने अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं है। इस बाबत पीडब्ल्यूडी कार्यालय में हुई बैठक में अवैध रूप से किए गए निर्माण को अगले सप्ताह ढहाने की तैयारी की गई है। इसके लिए प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। वर्जन
अभी कुछ दिनों पहले पीडब्ल्यूडी के साथ पहुंचे राजस्व कर्मियों ने बाजार में हुए अतिक्रमण पर निशान लगाया था। स्थानीय पुलिस के माध्यम से सड़क भूमि पर कब्जा किए लोगों को नोटिस भी दी जा चुकी है। इसमे अवैध रूप से बनाए गए दुकान व मकानों को खुद से तोड़ने का निर्देश दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद भी अभी तक लोगों ने अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं है। इस बाबत पीडब्ल्यूडी कार्यालय में हुई बैठक में अवैध रूप से किए गए निर्माण को अगले सप्ताह ढहाने की तैयारी की गई है। इसके लिए प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। वर्जन