
जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के रामगढ़ बरावा गांव में मोबाइल फटने से बुधवार
की देर रात घर में आग लग गई। यह तो गनीमत ही थी कि घटना के वक्त परिवार के
लोग बाहर सोए थे। घरवालों के नींद तेज आवाज होने पर खुली। धर्मेंद्र गीरी
के परिजन बिजली कटौती होने से बाहर सोए हुए थे। मोबाइल घर के अंदर पलंग पर
रखा हुआ था। देर रात तेज आवाज के साथ मोबाइल फट गया। तेज आवाज सुन घर वाले
अंदर भागे। मोबाइल फटने से पलंग पर रखे सामान में आग लग गई थी, जिसे तुरंत
बुझाया गया। आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुन भारी संख्या
में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। आमतौर पर ओवरचार्जिंग या अन्य तमाम
वजहों से मोबाइल फोन फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।