कैराना और नूरपुर की जीत पर सपाइयों ने मनाया जश्न , फोड़े पटाखे , बाटी मिठाइयां
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_506.html
जौनपुर। लोक सभा सीट कैराना और विधानसभा सीट नूरपुर के उपचुनाव में हुई महागठबंधन की जीत से सपाइयों में जश्न का माहौल है। सपाइयों ने गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही कहा कि यह जीत जनता ही है, जिसने सरकार के अब तक किए गए झूठे काम का हिसाब कर दिया है।
दोपहर चुनाव परिणाम आते ही सपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। काफी संख्या में सपाई पार्टी कार्यालय पहुंच गए। यहां पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान उपाध्यक्ष हिसामुद्दीन, महासचिव श्याम बहादुर पाल, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, आजम खां, शकील अहमद, इकबाल अहमद, अजय रंजन यादव, अनिल यादव, धर्मेंद्र चौरसिया, विवेक यादव, ऋषि यादव, वेद प्रकाश यादव, शकील मसूरी, ताराचंद्र यादव, रिजवान हैदर राजा आदि मौजूद रहे। उधर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर डा. अमित यादव, अभिषेक यादव, वीरबल सिंह, विकास यादव, नागेंद्र शर्मा, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन महा सचिव प्रवीण यादव ने किया।