ड्राप्सी ने एक ही परिवार के चौथे सदस्य की ली जान

जौनपुर।  धर्मापुर ब्लॉक के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के करमहीं गाव में अशोक मिश्र के परिवार में काल बनकर आये हुए ड्राप्सी रोग के कहर ने गुरूवार को अशोक मिश्र के दूसरे बेटे नीरज की भी जान ले ली, जिससे गांव में कोहराम मचा हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके अशोक मिश्र के बड़े पुत्र पंकज ने गांव वालों से आर्थिक सहयोग लेकर किसी प्रकार से रामघाट पर अपने भाई नीरज का दाह संस्कार किया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आये नीरज मिश्र उम्र 28 वर्ष की तबियत गुरूवार को सुबह पुनः तेज उल्टी, दश्त, खांसी, के साथ पूरा शरीर सूज गया। ग्रामीण व परिजन प्राइवेट वाहन से नीरज को जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही नीरज ने दम तोड़ दिया। मालूम हो कि अशोक मिश्र के परिवार में काल बनकर आये ड्राप्सी रोग के कहर ने बीते 28 अप्रैल को अशोक की पत्नी उर्मिला देवी को, 4 मई को उनकी बहू कविता मिश्र को, 14 मई को उनके पुत्र धीरज मिश्र को तथा 24 मई दिन गुरूवार को अशोक मिश्र के दूसरे पुत्र नीरज मिश्र को मौत के नींद सुला दिया। ड्राप्सी रोग के कहर से एक परिवार में एक के बाद एक हुई चार मौतों से करमहीं गांव के साथ साथ आस-पास के गांवो में कोहराम मच गया। नीरज की मौत के बाद ग्रामीणों के भी आंखों में आंसू आ गये। नीरज के पिता अशोक मिश्र अचेत अवस्था में पड़े हुए है। अशोक मिश्र का बड़ा पुत्र पंकज, जो इस रोग से अभी तक बचा हुआ है, रो-रो कर पागल सा हो गया है। मौके पर जुटे लोगों के मुख से बरबस निकल रहा है कि ड्राप्सी अशोक मिश्र के परिवार के लिए काल बनकर आया और चार लोगो की जान ले ली। नीरज के भाई पंकज ने गांव वालों से आर्थिक सहयोग लेकर किसी प्रकार से रामघाट पर मृतक नीरज का दाह संस्कार किया।

Related

news 8996653381373895091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item