नहीं रूकी ई-रिक्शा चालकों की मनमानी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_579.html
जौनपुर। इन दिनों शहर के अंदर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी लोगों पर भारी पड़ रही है। वे मनमानी तरीके से तरीके से रिक्शा खड़ा कर सवारी भरते है इसके चलते चैराहों पर जाम की स्थिति हो जा रही है। एक ही स्थल पर कई ई-रिक्शा एक साथ खड़े हो जा रहे है। इनकी संख्या में रोज बढ़ोत्तरी होने से नगर की यातायात व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। हर चैराहे पर चार से पांच की संख्या में ई-रिक्शा सड़क पर सवारी के लिए खड़े रहते हैं। इनकी मनमानी अब आम लोगों पर भारी पड़ने लगी है। यहां तक की रात को बिना लाइट जलाए ही धड़ल्ले से चल रहे हैं। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। सबसे खराब स्थिति पालिटेकनिक चैराहे और जौनपुर रेलवे स्टेशन के सामने है। रात को नशे की हालत में ई-रिक्शा चालक दुकानों के सामने खड़े वाहनों से भिड़ जा रहे हैं। लोगों के कुछ कहने पर मारपीट तक उतारू हो जाते हैं। ऐसे में इनकी मनमानी से लोग परेशान हो गए हैं। इनके रूट व संख्या निर्धारण होने के बाद भी नियमों को तनिक भी पालन नहीं करते हैं और मुसीबत खड़ा करते हैं।