पाल समाज ने विकास को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_678.html
जौनपुर।
सिकरारा क्षेत्र के जनेवरा निवासी विकास पाल का बदमाशों ने निर्मम हत्या
कर दिया। इसको लेकर पाल एकता मंच के बैनर तले पाल समाज के लोगों ने लोकमाता
अहिल्याबाई होलकर पाल विद्यालय कन्हईपुर में शोकसभा किया जहां लोगों ने
विकास को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके साथ ही पाल समाज के लोगों ने
हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इस अवसर पर अच्छे लाल पाल,
हौसिला प्रसाद पाल, शरतेन्दु विकास पाल, विनोद पाल, लाल प्रकाश पाल,
आचार्य बिजय बहादुर पाल, राजेश पाल, रतन लाल पाल, पंकज पाल, अश्विनी पाल,
सुनील पाल, राजाराम पाल, रतिपाल, विजय पाल, राधेश्याम पाल, अखिलेश पाल,
डा.ऽरवि पाल, डा.ऽसुरेश पाल, बबलू पाल, शेषमनि पाल, संदीप पाल, सुजीत पाल,
परमनाथ पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।