राजाराम मोहन राय का जन्मदिन मनाया
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_710.html
जौनपुर । जिले के सरावां में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर मंगलवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व् लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ ने महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का 246 वां जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाया । शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि समाज सुधारक श्री राय का जन्म बंगाल के राधानगर गाँव में 22 मई 1772 को एक रूढ़िवादी ब्राह्मण परिवार में हुआ था ।उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पूरा करने के बाद वे समाज सेवा का कार्य करने लगे ।आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले राजा राम मोहनराय ने महिलाओ के अधिकारों के लिए संघर्ष किया । श्री राय सती प्रथा के खिलाफ थे , इसलिए वे सती प्रथा जैसी कुरीति के उन्मूलन व् विधवा पुनर्विवाह का मार्ग प्रशस्त किया था । श्री राय मूर्ति पूजा , कट्टरपंथी ,धार्मिक कर्मकांडों , धर्मान्धता और अंधविस्वास के खिलाफ थे । उन्होंने कहा कि श्री राय ने 19 वीं सदी में सामाजिक सुधार किया था , 20 वीं सदी में उसकी गति धीमी पड़ गई , सुधारक का कार्य करते हुये श्री राय 27 सितम्बर 1833 को इस संसार को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए । धरमसिंह ,मैनेजर पाण्डेय ,अनिरुद्ध सिंह ,दिशा ,व् मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।