बिना कनेक्शन बिल के विरोध में प्रदर्शन

 जौनपुर। केराकत क्षेत्र के एक ग्राम में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है यहां दर्जनों लोगों को बिजली का बिल हाथों में थमा दिया गया। बिना बिजली का उपभोग किये। बताते है कि सेनापुर ग्राम में तकरीबन दर्जनभर से भी ज्यादा घरों में विद्युत विभाग ने एक वर्ष पूर्व  पूर्व मीटर तो लगाएं पर कनेक्शन नहीं जोड़ा और एक वर्ष पश्चात मीटर का बिल अचानक लोगों तक पहुंचा दिया गया।  दर्जनभर लोगों में सभी गरीब व अनुसूचित जाति के हैं । इनका कहना है बिना विधुत उपभोग के अनायास ही विद्युत का बिल हमें थमा दिया गया है। जिसे लेकर हम   चिंतित व व्यथित हैं क्या योगी सरकार से हमारी सारी आशाएं एक बेईमानी साबित हो कर रह जाएंगी। शीला देवी पत्नी ममता प्रसाद का कहना है कि वह लोग अपने पति के साथ दिल्ली रहती हैं और मकान बंद पड़ा रहता है जब कि कोई भी विद्युत का उपयोग नहीं करने वाला है। ऐसे में हमें भी विद्युत बिल पकड़ा कर हमारे साथ छल किया जा रहा है। विद्युत विभाग के प्रति काफी रोष है।इस मामले में गांव के लोगों में काफी निराशा विभाग व सरकार के प्रति देखने को मिल रहा है। विरोध व रोष व्यक्त करने वालों मेंराजेन्द्र प्रशाद पुत्र स्वारथ,महेंद्र पुत्र फेरु,छेदी पुत्र नन्दू, लल्लन पुत्र फेरु,शिला देवी पत्नी मनता प्रसाद,शकुंतला पत्नी मनासा, विनोद पुत्र स्व0 फागु,सूबेदार पुत्र स्व0 सिजोर,मनोज पुत्र फागु, सुग्रीम पुत्र निहोर,प्रमोद पुत्र फागु,सती राम पुत्र रामलाल,सुशीला पत्नी रामकीरत आदि है।

Related

news 7813375666117390049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item