मास्टर डाटा बेस को 30 जुलाई तक करें अपडेटः विपिन यादव
https://www.shirazehind.com/2018/06/30_28.html
जौनपुर।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से
बताया कि जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा दशमोत्तर
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत मास्टर डाटा बेस को अपडेट
करने के साथ शिक्षण शुल्क भी पाठ्यक्रमानुसार एवं वर्षवार भरने का
आप्सन/कालम लागिन पर दिया गया है। उसे प्रत्येक स्थिति में शासन द्वारा
निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 30 जुलाई तक भरा जाना अनिवार्य है। श्री
यादव ने बताया कि उक्त कार्य को प्राथमिकता प्रदान करते हुए अपनी लागिन को
अपडेट करना सुनिश्चित करें।